
सूरत। दक्षिण गुजरात की प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्था ‘द सदर्न गुजरात चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ (SGCCI) ने वर्ष 2025-26 के लिए यूनिवर्सिटी लायजन कमेटी में दिशांत को को-चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया है। संस्था के अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने दिशांत बागरेचा को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उनके सकारात्मक दृष्टिकोण, अनुभव और परिपक्वता की सराहना की।
SGCCI के इतिहास में बताया गया कि वर्ष 1940 में स्थापित यह संस्था वर्तमान में 13,500 से अधिक सदस्यों और 150 से अधिक औद्योगिक एसोसिएशनों के साथ दक्षिण गुजरात की सबसे प्रभावशाली औद्योगिक संस्था बन चुकी है। संस्था का सीधा और परोक्ष परिवार दो लाख से अधिक लोगों तक विस्तृत है।

नियुक्ति पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि यूनिवर्सिटी लायजन कमेटी में श्री मनिष कपाड़िया को ग्रुप चेयरमैन और श्री अमितभाई नाथाणी को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। संस्था ने “साथ मिलकर विचार करें और एकात्मभाव से कार्य करें” के सिद्धांत पर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।
SGCCI ने आशा जताई है कि दिशांत बागरेचा अपने अनुभव व सकारात्मक ऊर्जा से संस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।




