Uncategorized

देश की प्रमुख कपड़ा मंडियों के संगठनों के साथ महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

देश की मंडियों के संगठनों के साथ समन्वय और सहयोग से न केवल व्यापारिक संबंधों में मजबूती आएगी- कैलाश हकीम

देश की प्रमुख कपड़ा मंडियों के संगठनों के साथ महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (फोस्टा) द्वारा देश की प्रमुख कपड़ा मंडियों के संगठनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कोलकाता की कलकत्ता साड़ी डीलर एसोसिएशन, द साउथ कलकत्ता साड़ी डीलर एसोसिएशन, वाराणसी की बनारसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन एवं अहमदाबाद की मस्कती क्लोथ मार्केट महाजन के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही बेंगलोर वोल्सेल क्लोथ मर्चेंट एसोसिएशन, जयपुर एसोसिएशन, दिल्ली एसोसिएशन, लुधियाना मंडी जैसे प्रमुख मैन्युफेक्चरिंग केन्द्रों के संगठनों से टेलीफोनिक संपर्क द्वारा संवाद स्थापित किया गया।

इस बैठक का उद्देश्य देशभर की कपड़ा मंडियों के संगठनों को एक साझा मंच पर लाकर आपसी समन्वय को मजबूत करना, कपड़ा बाजार में एक सशक्त रेफरेंस सिस्टम स्थापित करना, रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेंटर, लेबर स्किल यूनिवर्सिटी की दिशा में कदम उठाना एवं व्यापारिक लेनदेन से जुड़े मामलों में पारदर्शी एवं अनुशासित कार्य प्रणाली विकसित करना रहा। विशेष रूप से व्यापारिक विकास, पारस्परिक विश्वास और व्यापारी हितों की रक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान फोस्टा अध्यक्ष श्री कैलाश हाकिम ने कहा कि देश की मंडियों के संगठनों के साथ समन्वय और सहयोग से न केवल व्यापारिक संबंधों में मजबूती आएगी, बल्कि व्यापारी समुदाय का मनोबल भी बढ़ेगा और कपड़ा व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की जा सकेगी।

एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करते हुए यह सहमति बनी कि कपड़ा व्यापार में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने हेतु उन व्यापारियों के नाम उजागर किए जाएं जो गलत मानसिकता एवं धोखाधड़ीपूर्ण गतिविधियों में लिप्त हैं। ऐसे व्यापारियों को दोनों मंडियों में पारस्परिक सहमति से ब्लैकलिस्ट किया जाए और उनकी जानकारी सार्वजनिक की जाए ताकि ईमानदार व्यापारियों को सुरक्षा मिले और पूरे व्यापार जगत में विश्वास एवं अनुशासन का वातावरण सुदृढ़ हो।

उक्त बैठक देशभर की मैन्युफेक्चरिंग कपड़ा मंडियों के संगठनों के बीच आपसी एकजुटता, व्यापारिक सूचनाओं के आदान-प्रदान और जिम्मेदार व्यापार संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सार्थक पहल साबित होगी।

इस बैठक में फोस्टा अध्यक्ष श्री कैलाश हाकिम, कलकत्ता साड़ी डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष श्री प्रदीप खेतान, मस्कती क्लोथ मार्केट महाजन अध्यक्ष श्री गौरांग भगत, बनारसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन अध्यक्ष श्री देवेन्द्रमोहन पाठक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button