
सूरत। सूरत कपड़ा मार्केट में पिछले दो वर्षों से ठगी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।विशेषकर बीते एक महीने में करोड़ो रूपये की ठगी के मामले विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज किये गए है। सबसे बडी ठगी अहमदाबाद के दो दलालों व उनके साथ जुड़ें 10 से अधिक व्यापारियो द्धारा अंजाम दी गई। जो पूरी तरह से सोची समझी रणनीति के तहत की,इस गिरोह की कारस्तानी ने पूरे टेक्सटाईल मार्केट को हिला कर दिया।
लंबे समय से फरार चल रहा मुख्य आरोपी और शातिर कपड़ा दलाल गिरीश देवजानी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। व्यापारी वर्ग में गिरीश के पकड़े जाने से राहत और न्याय की उम्मीद जगी है।गिरीश देवजानी पिछले 3-4 महीनों से व्यापारियो व पुलिस को चकमा दे रहा था।उसके खिलाफ ईको सेल में बुधवार को 2.98 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज हुआ और उसे बुधवार की शाम सूरत के पूणा पुलिस थाने के बाहर इको सेल पुलिस ने दबोच लिया है
आरकेएलपी मार्केट के व्यापारी से करोड़ो की ठगी
सूरत के सारोली स्थित राधाकृष्णा लॉजिस्टिक मार्केट के व्यापारी ने अहमदाबाद के दलाल समेत दस व्यापारियो के खिलाफ करोड़ों रुपये की ठगी करने का कपड़ा आर्थिक अपराध निवारण शाखा (इको-सेल) में दर्ज हुआ है।पुलिस ने ठगी के आरोपी दलाल गिरीश देवजानी को पूणा पुलिस थाने के बाहर से पकड़ा है
इको सेल पुलिस सूत्रों के अनुसार महेशकुमार संजयकुमार गांधी निवासी मानसरोवर हाइट्स, भक्ति धाम, पूणा पाटिया जो सारोली स्थित राधाकृष्णा लॉजिस्टिक पार्क में कान्हा लाइफ स्टाइल्स के नाम से कपडे का कारोबार करते है।
महेश गांधी ने अहमदाबाद के कपड़ा दलाल और 9 व्यापारियों के खिलाफ संगठित ठगी और विश्वासघात की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
महेश गांधी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पिछले आठ वर्षों से कान्हा लाइफ स्टाइल्स के नाम से कापड़ व्यवसाय कर रहे हैं। वर्ष 2019 से आरोपी दलाल गिरीश मोहनदास देवजानी (रह.जे-202,कैलाश रॉयल नाना चिलौड़ा अहमदाबाद) के संपर्क में आए थे। शुरुआती समय में व्यापार सही चला और समय पर भुगतान मिला। लेकिन वर्ष 2021 के बाद आरोपियों ने संगठित गिरोह बनाकर कपड़ा व्यापारियों को चुना बनाने की साजिश रची।
शिकायत के मुताबिक, अहमदाबाद के गिरीश मोहनदास देवजानी,मयूरभाई (डीसी क्रिएशन), प्रदीप रावल (जय अर्बुदा कलेक्शन), हितेश वर्मा (न्यू फैशन),बृजेश मकवाना (एसवीएस टेक्सटाइल्स), हरेशभाई (सखी इंटरनेशनल), चंदरभाई (स्टार ट्रेडिंग कंपनी), गौरव मकवाना (वेदीका क्रिएशन), मनीष रतनानी (वीआर क्रिएशन), और अमित मोहनलाल धनवानी (जय कृपाल टेक्सटाइल) ने मिलकर महेश गांधी से 2,75,17,618 रुपये का कपड़ा उधार में लिया और 23,50,576 का माल लेकर कुल 2,98,68,194 रूपका पेमेंट नहीं चुकाया। जिसमे
गिरीश देवजानी के मार्फत शीवाक्ष आइकोनिक ट्रेंड्स के प्रोपराइटर सुनीलभाई ने गिरीश देवजानी के कहने पर जय अर्बुदा कलेक्शन के मालिक प्रदीप रावल को 4,12,657 रुपये ,न्यू फेशन के प्रोपराइटर हितेष हरेशकुमार वर्मा को 5,83,060रुपये,वीआर क्रिएशन के मालिक मनीषकुमार रतनानी को 4,13,828 रुपये का कपड़ा माल दिया था।
इन तीनों व्यापारियों से कुल 14,09,545 का भुगतान आज दिन तक नहीं मिला, जिसके चलते सुनीलभाई के साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई है।
रानी फैब के प्रोपराइटर सुनीलभाई जैन ने गिरीश देवजानी के माध्यम से जय अर्बुदा कलेक्शन के प्रदीप रावल को 3,36,657 रुपये,एसवीएस टेक्सटाइल के मालिक बृजेश महेशकुमार मकवाना को 1,29,117 रुपये का कपड़ा दिया था।
इन दोनों व्यापारियों से कुल 4,65,602 का भुगतान नहीं हुआ, जिससे उन्हें भी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा धनलक्ष्मी टेक्सटाइल के प्रोपराइटर सुनीलकुमार चाण्डक ने भी गिरीश देवजानी के कहने पर जय अर्बुदा कलेक्शन के प्रदीप रावल को 4,75,429 रुपये का माल दिया था, लेकिन उन्हें भी कोई भुगतान प्राप्त नहीं हुआ और ठगी का शिकार होना पड़ा।
दलाल व आरोपियों ने समय पर भुगतान का झांसा देकर उधार माल लिया और बाद में एक-दूसरे की मदद से माल ठिकाने लगाकर आर्थिक लाभ उठाया। व्यापारियों का आरोप है कि गिरीश देवजानी ने दलाली के नाम पर कई व्यापारियों को फंसाया और उन्हें उनके माल का भुगतान दिलाए बिना लाखों रुपये की ठगी कर दी। ।
शिकायतकर्ता ने पुलिस से संगठित गिरोह के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात की धाराओं में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
कड़ी कार्यवाही की मांग
टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि शातिर ठग दलाल गिरीश देवजानी ने सोची समझी रणनीति के तहत सूरत के कई व्यापारियो का माल ठग व डमी व्यापारियो को भिजवाकर बड़ा आर्थिक अपराध किया है।अहमदाबाद में दलाल व इसके व्यापारियो ने मिलकर करोड़ो रूपये का माल सस्ते में बेचकर रोकड़ा कर दिया।उसके बाद दलाल गिरीश देवजानी अचानक गायब हो जाने से सूरत के तीन दर्जन से ज्यादा व्यापारियो के करोड़ो रूपये फस गए व बड़ा आर्थिक नुकसान है।शर्मा ने मांग की है कि इस ठगी के पूरे रैकेट का प्रदाफास कर इस मामले में संलिप्त ट्रांसपोर्टर व सस्ते में माल खरीदने वालों को भी आरोपी बनाकर इस केस की बारीकी से जांच कर व्यापारियो को न्याय दिलाया जाय।
कपड़ा व्यापार में सक्रिय दलाल गिरीश देवजानी पर ठगी के नए मामले सामने आ रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार न केवल एक व्यक्ति बल्कि कई व्यापारियों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गई है।
कान्हा लाइफ स्टाइल का विवरण
1.गिरीश मोहनदास देवजानी,
दलाल,कृष्णा एजेंसी,202 कैलास रॉयल,नाना चिलौड़ा अहमदाबाद
2.मयूरभाई (डीसी क्रिएशन),
बी-4033,चौथा माला सीटी सेंटर-2,वाणी जय भवन,कागड़ापीठ अहमदाबाद
बकाया राशि-5,86,743 रुपये
3.प्रदीप रावल (जय अर्बुदा कलेक्शन),
30 सादानी चेम्बर,रतनपुर,कालुपुर अहमदाबाद
बकाया राशि-55,66,778 रुपये
4.हितेश वर्मा (न्यू फैशन),
29/4,सादानी चेम्बर,रतनपुर,कालुपुर अहमदाबाद
बकाया राशि-46,52,061 रुपये
5.बृजेश मकवाना (एसवीएस टेक्सटाइल्स),
बी-97,सफल-2,वाणिज्य भवन के पीछे अहमदाबाद
बकाया राशि-67,30,288 रुपये
6.हरेशभाई (सखी इंटरनेशनल),
4269,खजूरी का खाँचा,कोटनी रंग कालुपुर अहमदाबाद
बकाया राशि-20,58,156 रुपये
7.चंदरभाई (स्टार ट्रेडिंग कंपनी),
ई-1006,सिटी सेंटर-2,वाणिज्य भवन के पीछे अहमदाबाद
बकाया राशि-23,21,127 रुपये
8.गौरव मकवाना (वेदीका क्रिएशन),
दुकान न-18,फाइन नगर,उत्तमनगर के पास,निकोल गांव अहमदाबाद
बकाया राशि-37,47,737 रुपये
9.मनीष रतनानी (वीआर क्रिएशन),
वीआर क्रिएशन
ई-4033,सिटी सेंटर-2,वाणिज्य भवन के पीछे अहमदाबाद
बकाया राशि-16,93,630 रुपये
10.अमित मोहनलाल धनवानी (जय कृपाल टेक्सटाइल)
ई-1006,सिटी सेंटर-2,वाणिज्य भवन के पीछे अहमदाबाद
बकाया राशि-16,10,098 रुपये