सूरत में मेट्रो मार्ग के समांतर सड़कों का गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा त्वरित मरम्मत कार्य
7,615 वर्गमीटर क्षेत्र में गड्ढे भरकर मरम्मत कार्य, 477 गड्ढे हटाए गए-94% कार्य पूर्ण

ढाई किलोमीटर लंबाई की सड़कों का पुनरुत्तराधिकार (रिसर्फेसिंग) किया गया, शेष कार्य चार दिन में होगा पूर्ण
सूरत।मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल द्वारा राज्य में वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की त्वरित मरम्मत हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाने के बाद पूरे राज्य में शहरी और ग्रामीण सड़कों, राज्य राजमार्गों एवं राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ किया गया है।
राज्य के अन्य शहरों की तरह सूरत में भी वर्षा से प्रभावित मार्गों की मरम्मत का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। विशेषकर मेट्रो मार्ग के समांतर स्थित जिन सड़कों को वर्षा से नुकसान पहुँचा है, वहाँ गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRC) द्वारा मरम्मत और रखरखाव का कार्य शुरू किया गया है।
GMRC के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री ए.एस. बिस्त के अनुसार अब तक मेट्रो मार्ग के समांतर सड़कों पर कुल 477 गड्ढों को भरकर हटाया गया है। लगभग 7,615 वर्गमीटर क्षेत्र में मरम्मत कार्य किया गया है। मेट्रो मार्ग से जुड़ी भूमि सड़कों पर 94% मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है, ऐसा उन्होंने बताया।
उन्होंने आगे कहा कि मेट्रो मार्ग के समांतर लगभग ढाई किलोमीटर लंबाई की सड़कों को पुनः रीसर्फेस किया गया है, जिसमें हॉट मिक्स और पावर फिनिशर तकनीक का उपयोग किया गया है।
चूंकि इन मार्गों पर दिन के समय ट्रैफिक रहता है, इसलिए GMRC द्वारा सड़कों की मरम्मत रात्रि में की जा रही है। शेष कार्य आगामी चार दिनों में पूर्ण हो जाएगा।
गौरतलब है कि गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा तेज गति से किए जा रहे सड़क मरम्मत और रीसर्फेसिंग कार्यों के चलते सूरत शहर की सड़कें अधिक सुरक्षित और सुगम बन रही हैं। वर्षा के मौसम में यातायात को सहज बनाए रखने में यह कार्य उपयोगी सिद्ध हो रहा है।
मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान जिन मार्गों पर क्षति पहुँची है, वहाँ GMRC लगातार मरम्मत करता रहा है। साथ ही वर्षा के कारण बने गड्ढों को भरने और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।