
सूरत। श्रीलंका टूर पैकेज के नाम पर सिटीलाइट के कपड़ा व्यापारी से 5.40 लाख रुपये लेकर टूर न कराकर रकम लौटाने की मांग करने पर धमकी देने वाले ट्रैवल एजेंट को उमरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिटीलाइट रोड स्थित अणुव्रत द्वार के पास सूर्य कॉम्प्लेक्स निवासी हर्षित सुरेशकुमार अग्रवाल सारोली स्थित लैंडमार्क एम्पायर में ‘तुलसी इंटरनेशनल’ नाम से कपड़े का व्यवसाय करते हैं। उनके मित्र सुमित जालान ने अपने परिवार के साथ श्रीलंका टूर की योजना बनाई थी। इस संदर्भ में हर्षित अग्रवाल ने अपने परिचित “फुल स्काय हॉलीडेज” ट्रेवल्स के संचालक कृष्णा अग्रवाल से टूर पैकेज की बात की और किश्तों में कुल ₹5.40 लाख रुपये का भुगतान किया।
बाद में टूर रद्द कर दिया गया और जब व्यापारी ने अपनी राशि वापस मांगी तो कृष्णा अग्रवाल ने पैसे लौटाने से मना कर दिया और धमकी दी कि जो करना है कर लो। इस धमकी से परेशान होकर हर्षित अग्रवाल ने उमरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर उमरा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(5) और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर पीएसआई बी.डी. वाघ ने आरोपी कृष्णा राजेन्द्र अग्रवाल (उम्र 22 वर्ष, निवासी फ्लैट नं. G/405, वसंत विहार सोसाइटी, मढीनी खमणी के पास, न्यू सिटीलाइट रोड, सूरत, मूल निवासी – हिसार, हरियाणा) को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है।