श्री विश्वकर्मा मंदिर सत्संग भवन में भजन संध्या सम्पन्न, महामंडलेश्वर बजरंगदास महाराज ने दिए लोकाचार के संदेश

सूरत। दिनांक 24 जून 2025, मंगलवार रात्रि को श्री राजस्थान विश्वकर्मा मंडल (सुथार समाज) द्वारा भटार स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर सत्संग भवन में श्री विश्वकर्मा जागरण समिति के तत्वावधान में “एक शाम श्री विश्वकर्मा भगवान के नाम” भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया।
इस आयोजन में श्री बालाजी सेवाधाम के महामंडलेश्वर आचार्य बजरंगदास महाराज का विशेष आगमन हुआ। उन्होंने अपने प्रवचन में सनातन धर्म के जागरण, सात्विक जीवन शैली और शुद्ध आचरण की प्रेरक बातें साझा करते हुए कहा कि “हमारा खानपान सात्विक, रहन-सहन शुद्ध और व्यवहार मर्यादित होना चाहिए।”
भजन संध्या में संपत दाधीच, हरीश राव, श्रवण धामू, पंकज अग्रवाल, विष्णु जोशी, अभिषेक धामू और श्रवण सिंह राठौड़ ने भक्तिमय भजनों की शानदार प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर समाज की गौरवशाली विभूतियों डॉ. कुशुम सुथार एवं डॉ. सुमन सुथार को “करमवीर पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
समारोह में समाज अध्यक्ष मोहनराम सुथार सहित कैलाश हाकिम, गणपत राम, सुरेश, करण, प्रेमाराम, सत्यनारायण, दुलीचंद, हरिराम, डॉ. पी.आर. सुथार, हिमेश, छगन, बाबूलाल, दिनेश समेत समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
मंच संचालन श्रवण धामू द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया। आयोजन में समाजबंधुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भक्ति रस में डूबे रहे।