साक्षरता के रंगों से खुलता ज्ञान का प्रवेशद्वार – यही है विद्यालय प्रवेशोत्सव

जदो दशक की यात्रा के बाद विद्यालय प्रवेशोत्सव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का यज्ञ बन चुका है : केंद्रीय जलशक्ति मंत्री
सूरत।“विद्यालय प्रवेशोत्सव एवं कन्या केलवणी महोत्सव-2025” के अंतिम दिन, उधना ग्राम स्थित मीरानगर में स्थित महादेव देसाई प्राथमिक शाला क्रमांक-206 एवं रतीलाल केशवभाई चौहान प्राथमिक शाला क्रमांक-207 में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल के करकमलों से बालवाड़ी और कक्षा-1 में प्रवेश लेने वाले नन्हें बच्चों का कुमकुम तिलक कर, शैक्षणिक किट, यूनिफॉर्म व स्कूल बैग प्रदान कर उत्साहपूर्वक विद्यालय प्रवेश करवाया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री पाटिल ने कहा कि वर्ष 2003 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया विद्यालय प्रवेशोत्सव शिक्षा का एक सेवा यज्ञ है। सरकार का उद्देश्य है कि देश का हर बच्चा पढ़े, बढ़े और आत्मनिर्भर बने। दो दशकों की निरंतरता के बाद यह अभियान अब एक समर्पित यज्ञ बन चुका है, जिसमें सरकार के साथ शिक्षकगण, विद्यालय प्रबंधन समिति और समाज भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मंत्री महोदय ने कहा कि शिक्षा के इस यज्ञ में समाज की आहुति देखकर यह उत्सव वास्तव में ‘समाजोत्सव’ बन गया है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की विभिन्न स्पर्धात्मक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही उपस्थित गणमान्य अतिथियों के करकमलों से वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर शहर संगठन प्रमुख श्री परेशभाई पटेल, नगर समिति अध्यक्ष श्री राजेन्द्रभाई कपड़िया, श्री छोटुभाई पाटिल सहित सभी कॉर्पोरेटरगण, नगर प्रारंभिक शिक्षा समिति के सभी सदस्य, समाजसेवी, विद्यालय के आचार्यगण, शिक्षकगण, बड़ी संख्या में अभिभावक तथा प्रवेश प्राप्त करने वाले नन्हें बच्चे उपस्थित रहे।
यदि आप इसे किसी विशेष समाचार पत्र शैली या फ़ॉर्मेट में प्रकाशित करना चाहते हैं तो कृपया बताएं।