Uncategorized
‘इनर जॉय आउटर ब्यूटी’ योगा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सूरत,
अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा एक विशेष योगा कार्यक्रम ‘इनर जॉय आउटर ब्यूटी’ का आयोजन मंगलवार को सिटी लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस में किया गया।
महिला शाखा अध्यक्षा सोनिया गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में मेंटर् अंजू सोमानी ने लाफ्टर थेरेपी एवं मेंटर् प्रियंका बूलिया ने फेस योगा सिखाया।
कार्यक्रम में बताया गया कि लाफ्टर थेरेपी न केवल तनाव को कम करती है बल्कि जीवन में उत्साह और ऊर्जा भी भरती है। वहीं फेस योगा द्वारा चेहरे की मांसपेशियों को सक्रिय कर प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखा जा सकता है। इस अवसर पर महिला शाखा की सरोज अग्रवाल ,रुचिका रुंगटा, सीमा कोकरा, प्रीति गोयल, शालिनी चौधरी, सुनीता जालान, लीना चौधरी सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं।