Uncategorized
घरेलू खेती स्वास्थ्य की कुंजी कार्यक्रम का आयोजन

बाग़ायत विभाग गुजरात द्वारा अर्बन हॉर्टिकल्चर अभियान के तहत रविवार शाम आशीर्वाद एनक्लेव अल्थान बैंक्वेट हॉल में घरेलू खेती स्वास्थ्य की कुंजी,एक कदम स्वस्थ भारत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाग़ायत खाता गुजरात ने विशेषज्ञों ने घर की खेती के गुर सिखाते हुए अपनी बालकनी एवं छत पर घरेलू खेती के बारे में जानकारी दी। एवं इस बारे में उपस्थित सदस्यों को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भी समझाया गया। इस अवसर अखिल भारतीय अग्रवाल के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका ने सभी उपस्थित सदस्यों को एक शाम ऑपरेशन सिंदूर के नाम शौर्यगाथा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम में माधव गौ शाला सेवा समिति के सचिन सिंगला,गौ सेवा गतिविधि के गौरीशंकर अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।