
साझेदार को तीन लाख देने का झांसा देकर ठग ने दो लाख ऐंठे, ऑफिस से पांच लाख लेने की बात कहकर हुआ रफूचक्कर
सूरत, 6 अप्रैल। वराछा भगीरथ सोसाइटी में हॉट फिक्स मशीन का खाता चलाने वाले पुणागाम निवासी एक खातेदार से एक अज्ञात व्यक्ति ने चालाकी से दो लाख रुपये ठग लिए। ठग ने पीड़ित को विश्वास में लेकर कहा कि “मुझे तुम्हारे पार्टनर को तीन लाख देने हैं, अभी दो लाख दे दो और टाइम स्क्वेयर बिल्डिंग स्थित मेरी ऑफिस से पांच लाख का बंडल ले जाना,” इस तरह से धोखा देकर फरार हो गया।
पुणा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणागाम केनाल रोड स्थित रंग अवधूत सोसायटी के मकान नंबर 175 में रहने वाले विपुलभाई छगनभाई झींझाला वराछा की भगीरथ सोसायटी-1 के मकान नंबर 95 में अपने पार्टनर गिरीशभाई उर्फ लालाभाई के साथ हॉट फिक्स मशीन का खाता चलाते हैं। 3 मार्च को विपुलभाई आईसीआईसीआई बैंक से पांच लाख रुपये निकालकर मगोब भक्ति धाम मंदिर के पास टाइम स्क्वेयर बिल्डिंग से गुजर रहे थे।
इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आया और खुद को पार्टनर लालाभाई का जानकार बताते हुए कहा कि “मुझे तुम्हारे साझेदार को तीन लाख रुपये देने हैं, अभी मुझे दो लाख दे दो, ऑफिस नंबर 312 से पांच लाख का बंडल ले जाना।” इस प्रकार विश्वास में लेकर दो लाख रुपये ले लिए और विपुलभाई को लिफ्ट में बैठा कर वहां से रफूचक्कर हो गया।
बाद में जब विपुलभाई ने ऑफिस जाकर पूछताछ की तो वहां मौजूद व्यक्ति ने किसी भी प्रकार की जानकारी से इनकार कर दिया। इसके बाद जब उन्होंने अपने पार्टनर लालाभाई से बात की तो उन्होंने ठगी होने की बात कही। काफी प्रयास के बाद भी जब ठग का कोई सुराग नहीं मिला तो अंततः विपुलभाई ने पुणा पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर पी.एल. कलठिया कर रहे हैं।