
सूरत। श्री रामायण प्रचार मंडल, उधना-सूरत के तत्वावधान में राजस्थानी पारंपरिक मातृ शक्ति, आस्था, प्रेम एवं पारिवारिक सौहार्द्र के प्रतीक 15वीं विशाल सार्वजनिक गणगौर शोभायात्रा का भव्य आयोजन सोमवार, 31 मार्च 2025 को किया गया। इस अवसर पर हजारों महिलाओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
गणगौर की शाही सवारी राजसी ठाठ-बाठ के साथ निकाली गई, जिसमें दिल्ली के सुप्रसिद्ध करण शर्मा एवं पार्टी द्वारा राधा-कृष्ण एवं शिव-पार्वती की जीवंत झांकी व नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। शोभायात्रा में सुसज्जित रथ, बैलगाड़ी, डीजे और बैंड-बाजों की धूम रही।
यात्रा सांय 6 बजे भराड़िया हाउस, आशा नगर, उधना से प्रारंभ होकर हरिनगर-1/2, अमृत नगर से होते हुए रणछोड़ नगर स्थित श्री लाभेश्वर महादेव मंदिर पर आरती के साथ संपन्न हुई। तत्पश्चात ताप्ती नावरी ओवरा में गणगौर का विधिवत विसर्जन किया गया।
यात्रा मार्ग में विभिन्न सोसायटियों द्वारा गणगौर पूजन, खोल भराई, आरती एवं स्वागत स्वरूप जलपान का आयोजन किया गया, जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह बना रहा।