गुजरातटॉप न्यूज़सूरत सिटी

सीजीएसटी इंस्पेक्टर के घर से 4.52 लाख की चोरी

दंपती को सोते छोड़ चोर ने स्टोर रूम की स्लाइडिंग खिड़की से घुसकर की तिजोरी पर हाथ साफ

 

सूरत, 7 अप्रैल। अठवालाइंस स्थित आशियाना पार्क अपार्टमेंट में रहने वाले सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) इंस्पेक्टर के घर में एक चोर ने स्टोर रूम की स्लाइडिंग खिड़की खोलकर घुसपैठ की और तिजोरी से सोने-चांदी के गहनों और मोबाइल समेत कुल 4.52 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली।

उमरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अठवालाइंस, आदर्श सोसाइटी के पास गोकुलम डेयरी के सामने स्थित आशियाना पार्क अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर फ्लैट नंबर 1/डी में रहने वाले रवी सुरेन्द्रकुमार चौधरी नानपुरा बहुमंजिला बिल्डिंग के सामने स्थित सीजीएसटी ऑफिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। 4 अप्रैल की रात वे पत्नी के साथ सो रहे थे, तभी आधी रात के बाद एक अज्ञात चोर स्टोर रूम की स्लाइडिंग खिड़की खोलकर घर में दाखिल हुआ।

चोर ने स्टोर रूम में रखी तिजोरी को किसी तरह खोलकर उसमें से 3,95,500 रुपये मूल्य के 72 ग्राम सोने के आभूषण, 50 ग्राम चांदी के आभूषण तथा 53 हजार रुपये मूल्य का आईफोन मोबाइल चुरा लिया। कुल चोरी गई संपत्ति की कीमत 4,52,500 रुपये आंकी गई है।

अगली सुबह घटना की जानकारी मिलते ही रवी चौधरी ने उमरा पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 331(3), 331(4) और 305(क) के तहत शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच पुलिस इंस्पेक्टर ए.एम. मोरी द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button