गुजराततमिलनाडुराजस्थान

मदुरै से भगत की कोठी ट्रेन को प्रवासियों ने हर्षोल्लास से किया रवाना

भीलड़ी–समदड़ी मार्ग से पहली बार शुरू हुई सेवा, स्टेशन पर बांटी मिठाइयाँ

मदुरै (तमिलनाडु)। मदुरै से भगत की कोठी (जोधपुर) के लिए भीलड़ी–समदड़ी रेल खंड होते हुए सुपरफास्ट ट्रेन सेवा के प्रथम दिन प्रवासी समाज के लोगों ने रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत कर ट्रेन को हर्षोल्लास से रवाना किया।

मदुरै प्रवासी संगठन एवं उत्तर भारतीय यात्री सेवा संघ के सदस्यों ने स्टेशन पहुँचकर ट्रेन को फूल-मालाओं से सजाया और लोको पायलट सौन्दराजन एवं मुरुगन का साफा पहनाकर सम्मान किया। प्रवासी संगठन के प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि इस ट्रेन सेवा की माँग प्रवासी समाज पिछले 20 वर्षों से कर रहा था, जो अब पूरी हुई है।

प्रवासी समाज के लोगों ने ट्रेन के शुभारंभ पर स्टेशन पर मिठाइयाँ बाँटी और एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं। सुबह 10:45 बजे जैसे ही ट्रेन रवाना हुई, स्टेशन पर भारत माता की जय के जयकारे गूंज उठे।

इस अवसर पर उत्तर भारतीय यात्री सेवा संघ से अरुण कुमार, मदुरै प्रवासी संगठन से दिनेश सालेचा, एआईएडीएमके जिला प्रतिनिधि विजयसिंह ऊण, भाजपा मीनाक्षी मंडल से अशोककुमार प्रजापत, योगाचार्य अर्जुनसिंह, सुरेशकुमार, जोरसिंह, चम्पालाल, भगाराम, विक्रम प्रजापत सहित विभिन्न समाजों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

प्रवासी बंधुओं ने रेल मंत्रालय एवं संबंधित संगठनों का आभार जताते हुए ट्रेन को साप्ताहिक करने की माँग भी दोहराई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button