सूरत।सूरत टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग को लेकर राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने सदन में नोटिस देकर इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे लगी आग पर 27 फरवरी को दोपहर 3 बजे काबू पाया गया। यानी, यह आग 32 घंटे तक धधकती रही। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 40 से अधिक गाड़ियों ने 40 लाख लीटर से ज्यादा पानी का इस्तेमाल किया। 25 फरवरी को पहली बार लगी आग से लेकर 27 फरवरी को इसे काबू में करने तक व्यापारियों का करोड़ों रुपये का माल जलकर राख हो गया।
शक्तिसिंह गोहिल ने मांग की है कि प्रभावित व्यापारियों को नेशनल डिजास्टर रिलीफ फंड से सहायता दी जाए। उन्होंने राज्यसभा में नोटिस देकर सरकार से आग्रह किया कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है, इसलिए सरकार को उनके समर्थन में आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज (18 मार्च 2025) को राज्यसभा में ज़ीरो आवर के दौरान उन्होंने यह मुद्दा उठाया। सूरत की शिव-शक्ति टेक्सटाइल मार्केट, जहां कपड़ों की दुकानें हैं, में लगी आग से पूरी बिल्डिंग जलकर राख हो गई। इस मार्केट में लगभग 900 व्यापारियों की दुकानें थीं, जिनमें रखा सारा माल जलकर खाक हो गया।
टेक्सटाइल मार्केट पहले से मंदी के दौर से गुजर रही थी, जिससे व्यापारियों ने भारी स्टॉक जमा कर रखा था। ऐसे में इस आग से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। अधिकतर व्यापारी छोटे स्तर के हैं, जिनके पास या तो बीमा नहीं था या पर्याप्त बीमा नहीं था। ऐसे में सरकार को उन व्यापारियों की मदद करनी चाहिए, जिनकी पूरी पूंजी इस आग में स्वाहा हो गई।
https://x.com/shaktisinhgohil/status/1901899630952190008?t=jsqnhJfNnNGNJr1D-dQ8oA&s=19 राज्य सभा मे शक्तिसिंह गोईल