
सूरत। शहर अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने के बाद भाजपा कार्यालय, पंडित दीनदयाल भवन में नगरजनों और पदाधिकारियों ने अध्यक्ष परेशभाई पटेल से भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए 21 मार्च को शहर के विभिन्न वार्डों के प्रमुखों के घर जाकर उनके परिवारजनों, नगरसेवकों और अन्य पदाधिकारियों के साथ “चाय पे चर्चा” एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
दिनांक 21 मार्च को वार्ड नंबर 23, 24, 28, 29, 30 और दोपहर बाद वार्ड नंबर 18, 19, 25, 26 के वार्ड प्रमुखों के घर जाकर अध्यक्ष परेशभाई पटेल ने उनसे मुलाकात की। इसी क्रम में 22 मार्च को वार्ड नंबर 6, 7, 8 और दोपहर बाद वार्ड नंबर 17, 16, 15, 14 के वार्ड प्रमुखों से भी मुलाकात कर संगठनात्मक चर्चा की गई।
शहर अध्यक्ष परेशभाई पटेल 24 और 25 मार्च को शेष बचे वार्डों के प्रमुखों के घर जाकर उनके परिवारजनों, नगरसेवकों और संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।